बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई, फ्लाइंग स्क्वायड का किया गया गठन

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आचार संहिता लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले में भयमुक्त मतदान कराने को लेकर स्टेटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है.

action on violation of model code of conduct
आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Oct 16, 2020, 8:29 AM IST

भोजपुर:बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. इसके साथ ही किसी भी तरह के डर, भय, प्रभाव या प्रलोभन से मतदाताओं को मुक्त रखने को लेकर स्टेटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है.

आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई


सघन चेकिंग अभियान
जिले में नगद, शराब, अस्त्र-शस्त्र और विस्फोटक सामग्री इत्यादि की आवाजाही रोकने के लिए 30 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. इस पर दंडाधिकारी और सशस्त्र बल के पुलिस पदाधिकारी और वीडियो ग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी 30 चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान 24 घंटे चलाया जा रहा है.


21 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन
इसी प्रकार जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश अनुसार विधानसभा वार कुल 21 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है, जो प्राप्त शिकायतों के आलोक में औचक रूप से छापेमारी करेगी. वहीं जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कुल 6 प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details