भोजपुर:जिले के गड़हनी प्रखंड का तीनघरवा टोला भारी बारिश के बाद अपने बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. लगातार भारी बारिश से गांव पानी के बीच घिर चुका है. मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए इस गांव के पास एक भी पुल नहीं है. हालिया स्थिति में लोग यहां कमर से ज्यादा पानी में तैरकर अपने जरूरत का सामान ला रहे हैं.
बारिश होने पर आवागमन हो जाता है ठप
इस गांव के लोग बरसात के दिनों में किसी तरह अपने समय को काटते हैं. बारिश होने पर गांव का आवागमन ठप हो जाता है. इस वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. ऐसी स्थिति में अगर गांव में किसी को कोई बीमारी हो गई तो रोगी को खाट पर लेकर नदी पार कराया जाता है. कोई भी पुल नहीं होने की वजह से यहां के लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
बारिश के बाद पानी से यह गांव घिर चुका है प्रशासन नहीं ले रहा सुध
ऐसा लगता है जैसे सरकार की सारी योजनाएं इस गांव में आकर दम तोड़ देती है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस गांव के लोग परेशानियों के साथ दोस्ती कर के रहते हैं. गांव से निकलने का रास्ता पानी के कारण बंद हो चुका है. लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई भी सुध लेने वाला नहीं है. गांव के लोग ने बताया कि नांव की व्यवस्था के लिए कई बार एसडीओ और बीडीओ को सूचना दी गई है. लेकिन अभी तक नाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है.
सर पर बोझ लेकर पानी पार कर आते लोग नाव की व्यवस्था की बाट जोह रहे ग्रामीण
गांव के एक बुजुर्ग बताते हैं कि मंगलवार को गांव में किसी तबीयत खराब हो गई थी. तब इलाज के लिए रात में कमर भर पानी पार कर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि दैनिक जरूरत के सामान के लिए अगर बाजार जाना हो तो पानी को पार करके जाना पड़ता है. सरकार की तरफ से अगर नाव की व्यवस्था हो जाती तो परेशानियों में कमी आती.