भोजपुर: कोरोना के कहर ने आमजन जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. देश में लॉकडाउन की वजह से कई लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. इस बीच इसकी अवधि को भी विस्तारित कर दिया है. इस लॉकडाउन में बिहार के पटना, कटिहार, पूर्णिया, भोजपुर सहित अलग-अलग जिलों के करीब दो सौ स्कूली बच्चे और उनके परिजन भी आंध्र प्रदेश में फंसे हुए है.
इस बीच बच्चों के परिजनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की मांग की है. बच्चे और उनके परिजन सरकार से किसी तरह की व्यवस्था कर आंध्र प्रदेश से अपने घर पहुंचाने की मदद मांग रहे हैं.
विजयवाड़ा में फंसे बिहार के स्कूली बच्चे
लॉकडाउन में फंसे ये बच्चे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा श्री विश्वशांति एजुकेशनल स्कूल के बताये जा रहे हैं. बच्चों और उनके परिजनों द्वारा वीडियो जारी करने के बाद से ही उनके परिवार वाले काफी डरे सहमे हुए हैं. विजयवाड़ा में फंसे बच्चों में कटिहार, पूर्णिया, भोजपुर सहित राज्य के अन्य जिलों के बच्चे शामिल हैं. परिजनों की माने तो अकेले भोजपुर के 40 से 45 बच्चे आंध्र प्रदेश में फंसे हुए हैं.