बिहार

bihar

चेन्नई से वापस लौट रहे युवक का सुल्तानगंज में अपहरण, मामला दर्ज

By

Published : Apr 25, 2021, 5:20 PM IST

भागलपुर के सुल्तानगंज में चेन्नई से घर लौट रहे साहेबगंज के मनीष पंडित को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. मनीष के छोटे भाई के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अगवा हुए युवक की तलाश में जुट गई है.

Young man kidnapped
मनीष पंडित

भागलपुर: जिले के सुल्तानगंजमें चेन्नई से घर लौट रहे साहेबगंज के युवक को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत युवक झारखंड के साहेबगंज जिले के जीरवावाड़ी थाना क्षेत्र के मदनशाही गांव का मनीष पंडित बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-श्मशान घाट में बढ़ी लकड़ी की खपत, पहले से 4 गुना अधिक आ रहे हैं शव

इस संबंध में अपहृत के छोटे भाई उपेन्द्र पंडित ने अज्ञात के विरुद्ध सुल्तानगंज थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज कराए गए प्राथमिकी में बताया गया है कि मनीष चेन्नई में प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह पिता के बीमार होने की सूचना पर घर आ रहा था. ट्रेन से 22 अप्रैल को पटना पहुंचने के बाद पटना से बस से भागलपुर आ रहा था.

सुल्तानगंज आने के बाद बंद हो गया फोन
रात के 9 बजे युवक ने छोटे भाई को फोन कर बताया कि सुल्तानगंज बस स्टैंड उतर गया हूं. स्टेशन जा रहा हूं. इसके बाद से युवक का मोबाइल फोन बंद आ रहा है. उपेंद्र ने आशंका जताई है कि उसके बड़े भाई का अपहरण कर लिया गया है. एसएसपी की पहल पर मामला दर्ज कर युवक की खोजबीन में पुलिस जुट गई है.

"अपहृत युवक के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है. अपहरण है या साजिश इसका खुलासा जल्द कर दिया जाएगा."- डाॅ. गौरव कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष, सुल्तानगंज

यह भी पढ़ें-भागलपुरः नाइट कर्फ्यू का उड़ा मजाक, रामनवमी की रात अश्लील गानों पर जमकर लगे ठुमके

ABOUT THE AUTHOR

...view details