भागलपुरः नारायणपुर से एक अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी से प्रसन्न ग्रामीणों ने भवानीपुर ओपी परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया. ग्रामीणों ने थाना परिसर में ही नवगछिया पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि इतनी सजगता के कारण पुलिस ने हमारा दिल जीत लिया है. हम पुलिस के सदैव आभारी बन गए हैं.
8 साल के बच्चे का हुआ था अपहरण
दरअसल भागलपुर जिला के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र से अमरजीत रजक के 8 साल के पुत्र सूरज कुमार का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने 6 लाख फिरौती की मांगी थी. इसकी शिकायत मिलते ही थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने इसकी जानकारी नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम को दी.
मंच पर बैठे पुलिस पदाधिकारी एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया. टीम के अथक प्रयास से बच्चे को 24 घंटे में खगड़िया जिला के बनदेहरा गांव से अपहरणकर्ताओं के साथ बच्चे को बरामद कर लिया गया.
थाना परिसर में समारोह का आयोजन
इसी खुशी में पूरे ग्रामीणों ने थाना परिसर में ही नवगछिया पुलिस के अधिकारी, पदाधिकारियों को सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया. ग्रामीणों का कहा कि इतनी सजगता के कारण पुलिस ने हमारा दिल जीत लिया है. हम पुलिस के सदैव आभारी बन गए हैं.
टीम में एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर एनएस चौहान , भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ,खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, खगरिया जिला के पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार, शामिल थे.
'इससे बड़ी सफलता भी हमने कई बार प्राप्त की. लेकिन हमें ऐसा सम्मान कभी नहीं मिला, जैसा कि आज मिला है. पुलिस पदाधिकारी या कोई भी पुलिस इसी कार्य के लिए बनी है. वो मेहनत तो करती है. इसमें युवाओं को भरपूर साथ देना चाहिए. बुजुर्ग तो देते ही हैं. लेकिन मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप लोग मदद करें और खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के बच्चों के मां-बाप हमेशा सजग रहें'- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया
'अपने बच्चों का रखें खास ख्याल'
दिलीप कुमार ने कहा कि अपने बच्चे पर नजर बनाए रखें. क्योंकि जरूरी नहीं है कि दुश्मन आपके दूर के गांव के हों आपके पास के हो सकते हैं, आपके समाज के हो सकते हैं. आपके पड़ोसि हो सकते या आपके घर में हो सकते हैं. इसलिए अपने अपने बच्चों पर सजग रहे ध्यान रखें और इस तरह की समस्याएं सामने आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.