बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पौष पूर्णिमा के मां कौशल्या मेला में दो दिवसीय महादंगल की हुई शुरुआत

रंगरा प्रखंड अन्तर्गत सहौड़ा गांव में कोशी तट के पौष पूर्णिमा मेला में मां कौशल्या की पूजन एवं हवन किया गया. साथ ही दो दिवसीय महादंगल का भी शुभारंभ हुआ.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jan 29, 2021, 10:52 PM IST

भागलपुर(नवगछिया): जिले के रंगरा प्रखंड अन्तर्गत सहौड़ा गांव में कोशी तट के पौष पूर्णिमा मेला में मां कौशल्या की पूजन एवं हवन किया गया. मां कौशल्या नाट्य कला परिषद की ओर से प्रांगण में अखण्ड रामधुन और रामायण पाठ जारी है.

वहीं, शुक्रवार को दो दिवसीय महादंगल का शुभारंभ हुआ. जिसमें मध्यप्रदेश प्रदेश के पहलवान रिशू यादव और विपिन ने अपने करतब दिखाए. दूसरी और महिला पहलवानों में से बनारस की बबली यादव, दिल्ली की खुशबू ने कुश्ती में अपने करतब दिखाकर सबको हैरान कर दिया. दोनों पहलवानों ने जबरदस्त कुश्ती के साथ नारी शक्ति का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया.

ये भी पढ़ेंःनीतीश से मिले 'जलपुरूष' राजेंद्र सिंह, जल-जीवन-हरियाली अभियान की तारीफ की

कुश्ती में सभी सफल पहलवानों को मेला कमेटी के द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस बाबत श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने मेला की सराहना करते हुआ कहा कि सभ्यता एवं संस्कृति के साथ जुड़ाव बदलते युग में भी मेला, पूजन सहित कार्यक्रम का होना प्रशंसनीय है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह संयोजक अशोक कुमार, उद्घोषक शिव कुमार, निर्णायक मंडली के भूदेव यादव, पूर्व मुखिया महेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, दिवाकर सिंह, इंद्रधभूषण सिंह, उपमुखिया विकास कुमार, छविलाल यादव और वीरेन्द्र गुरूभाई का सक्रिय योगदान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details