भागलपुरः रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रेल यात्री संघ, एसडीआरएफ, जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त तत्वधान में रेल दुर्घटना और खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग जाने के बाद बचाव के उपाय बताए गए. इसको लेकर मॉक ड्रिल भी किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद राष्ट्रीय महिला जागरण समिति की अध्यक्ष अनुराधा खेतान ने एसडीआरएफ की टीम को इसके लिए धन्यवाद दिया.
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी की थिम पर भागलपुर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर गणेश ओझा और उनकी पूरी टीम ने रेलवे परिसर में सैकड़ों यात्री ,जीआरपी और आरपीएफ को हादसा हो जाने के बाद प्राइमरी ट्रीटमेंट के बारे में बारीकी से जानकारी दी. राहत और बचाव कार्यों में आमजन की सहभागिता कैसे हो इसके बारे में बताया गया.
बयान देती हुए अनुराधा खेतान पहली बार रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल
केंद्रीय रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पहली बार रेलवे में दुर्घटना और आग से बचाव के बारे में मॉक ड्रिल किया गया. यह कार्यक्रम भागलपुर जिलाअधिकारी के आदेश पर एसडीआरएफ की टीम ने सैकड़ों यात्री के बीच पेश किया. भागलपुर एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश ओझा ने जानकारी दिया कि घर या ट्रेन में आग लग जाने से लोग घबरा जाते हैं, ठंडे दिमाग से काम लेने से घटना को रोक की जा सकती है. आज ट्रेन में हादसा हो जाने के बाद किस तरह के प्राइमरी ट्रीटमेंट दिए जाने चाहिए, उसके बारे में भी बात बताई गई.
क्या बोली महिला जागरण समिति की अध्यक्ष
वहीं, राष्ट्रीय महिला जागरण समिति की अध्यक्ष अनुराधा खेतान एसडीआरएफ टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज जिस तरह से सिलेंडर में आग लग जाने के बाद उसे बुझाने के तरीके को समझा वह आगे मैं करूंगी. सिलेंडर से लगी आग के हादसे को रोकने के लिए यह तरिका बहुत ही कारगर साबित होगा.