भागलपुर:ट्रक ओनर एसोसिएशन ने राज्य सरकार को 16 सूत्री मांगों को लेकर चक्का जाम करने का आह्वान किया है. ट्रक वालों का कहना है कि सरकार हमसे रोड टैक्स लेती है. लेकिन जर्जर सड़क को वैसे ही स्थिति में छोड़ दिया जाता है. उसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. सड़क जर्जर होने की वजह से कई जगहों पर गाड़ियां खराब हो जाती हैं और घंटों जाम में फंस जाती है.
कमाई पूरी तरह खत्म
ट्रक के लगातार माल ढुलाई करने के बावजूद भी खराब सड़कों की वजह से ट्रक के मेंटेनेंस में काफी ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है. नतीजतन ट्रक वालों को काफी कम पैसा बचता है. वहीं दूसरी तरफ फाइनेंस कंपनी ट्रक मालिकों को लगातार परेशान कर रही है. जबकि लॉकडाउन के दौरान से लेकर अभी तक कोरोना वायरस की वजह से ट्रक से होने वाली कमाई पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.
फाइनेंस कंपनी दे रहे धमकी
प्राइवेट फाइनेंस कंपनी लगातार किस्त जमा करने के लिए धमकियां दे रही है. गाड़ी को जब्त कर लिया जाता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से हाथ जोड़कर आवाहन किया था कि बैंक और प्राइवेट कंपनियों को आम लोगों को कहीं न कहीं रियायत देनी होगी. क्योंकि कोरोना काल में सभी लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ है. काफी मुश्किल से 2 जून की रोटी का भी लोग जुगाड़ कर पा रहे हैं.