भागलपुर:पूर्व मध्य रेलवे के मालदा डिवीजन (Malda Division of East Central Railway) में ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है. इसे लेकर रेलवे पीआरओ रूपा मंडल ने कहा कि यात्रियों की असुविधा के लिए हमें खेद है जल्द ही हम फिर से अपने निर्धारित समय पर ट्रेनों को रवाना करेंगे. उन्होंने बताया कि मोहनपुर-हंसडीहा मार्ग पर न्यू ब्रॉडगेज लाइन परियोजना के संबंध में प्री- इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हुआ है. इसे लेकर 25 मार्च से 31 मार्च तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉकेज योजना बनाई गई है. इस कारण से ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जा रहा है.
Train Alert: भागलपुर-मालदा रेलखंड पर रहेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक, कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
मालदा डिवीजन के पीआरओ रूपा मंडल (Malda Division PRO Roopa Mandal) ने कहा कि न्यू ब्रॉड गेज लाइन परियोजना के कारण 25 मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है. इस कारण से कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया जाएगा, वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...
इन ट्रेनों में हुआ बदलाव:रेलवे पीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि 25.03.2023 शनिवार से 31.03.2023 शुक्रवार तक रद्द ट्रेनों में गाड़ी संख्या 03485/03486 गोड्डा-हंसडीहा - गोड्डा, गाड़ी संख्या 03457 दुमका-हंसडीहा, ट्रेन संख्या 03441 हंसडीहा-भागलपुर, गाड़ी संख्या 03444/03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर शामिल है. वहीं पुनर्निर्धारित ट्रेनों में गाड़ी संख्या 18186 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 28 मार्च 2023, गाड़ी संख्या 12349 गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 27 मार्च 2023 और गाड़ी संख्या 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस को दिनांक 26 मार्च, 2023 और 29 मार्च 2023 को 16:05 बजे रखा गया है.
25 से 31 तक होगा पुनर्निर्धारित :गाड़ी संख्या 03455 दुमका-गोड्डा को 2 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा. ट्रेन संख्या 03482 भागलपुर – गोड्डा को 10:45 बजे के बजाय 14:00 बजे रिशेड्यूल किया जाएगा. गाड़ी संख्या 03456 गोड्डा – दुमका को 15:45 बजे के बजाय 18:20 बजे रिशेड्यूल किया जाएगा. इसके अलावा 1 पैसेंजर स्पेशल दुमका से भागलपुर के लिए चलेगी, जो दुमका से 15:45 बजे निकलेगी. ऐसा 25 मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक किया जाएगा.