बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में महिला चिकित्सकों का तीन दिवसीय सेमिनार शुरू, बिहार-झारखंड के चिकित्सकों ने लिया भाग

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Jawaharlal Nehru Medical College Hospital, Bhagalpur) अस्पताल में शुक्रवार को महिला चिकित्सकों का तीन दिवसीय सेमिनार की शुरुआत की गई. सेमिनार के पहले दिन में सर्जरी डिपार्टमेंट में कार्यशाला का आयोजन किया गया. सेमिनार का कार्यक्रम कार्यक्रम 11 नवंबर से 13 नवंबर तक चलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

जिलाधिकारी ने किया सेमिनार का उद्घाटन
जिलाधिकारी ने किया सेमिनार का उद्घाटन

By

Published : Nov 11, 2022, 10:27 PM IST

भागलपुर : बिहार के भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को महिला चिकित्सकों (seminar of women doctors in Bhagalpur) का तीन दिवसीय सेमिनार की शुरुआत की गई. सेमिनार के पहले दिन में सर्जरी डिपार्टमेंट में कार्यशाला का आयोजन किया गया. सेमिनार का कार्यक्रम कार्यक्रम 11 नवंबर से 13 नवंबर तक चलेगा. इसमें से 11 नवंबर को सर्जरी डिपार्टमेंट में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. वही 12 और 13 नवंबर को वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : भागलपुर में मिड-डे-मील खाने के बाद सैकड़ों बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन :तीन दिवसीय सेमिनार में बिहार झारखंड के साथ-साथ देश के कई राज्यों से महिला चिकित्सक सेमिनार में शामिल होने आई है. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े समस्याओं को सेमिनार का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत सेन ,जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक समेत कई चिकित्सकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

महिलाओं को होने वाले रोगों को लेकर चर्चा :महिलाओं को होने वाले रोगों को लेकर सेमिनार में चर्चा की जाएगी. इसमें मुख्य रुप से जनसंख्या वृद्धि, हाइपरटेंशन डायबिटीज, एनीमिया सहित कई बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि भागलपुर में होने वाले इस सेमिनार से जहां डॉक्टरों को भी इलाज को लेकर कई नई जानकारियां मिलेगी.

नई-नई उपलब्धियों को जानना ही हमारी सफलता है :बिहार के भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर रेखा झा के डॉक्टर रोमा यादव डॉक्टर कविता वर्णवाल डॉक्टर ,ऋचा शर्मा डॉक्टर अंजना प्रसाद के अलावे दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे. सेमिनार से चिकित्सकों को कई टिप्स दिए ,डॉक्टरों ने कहा नई-नई उपलब्धियों को जानना ही हमारी सफलता है.

"भागलपुर में होने वाले इस सेमिनार से जहां डॉक्टरों को भी इलाज को लेकर कई नई जानकारियां मिलेगी. सेमिनार में बिहार झारखंड के साथ-साथ देश के कई राज्यों से महिला चिकित्सक सेमिनार में शामिल होने आई है."-सुब्रत सेन, जिलाधिकारी, भागलपुर

ये भी पढ़ें : पटना के तारा हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details