बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: मूर्ति विसर्जित करने गए एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबने से हुई मौत

मूर्ति विसर्जन के बाद तीनों बच्चों के तालाब में नहाने लगे. इसी बीच एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने गए अन्य दो बच्चे भी गहरे पानी में उतर गए. जिसके कारण तीनों की मौत हो गई.

bhagalpur

By

Published : Oct 30, 2019, 11:35 PM IST

भागलपुर: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के सोनूडीह गांव में बुधवार को तालाब में डूबने से 3 बच्चे की मौत हो गई. बताया जाता है कि ये बच्चे काली पूजा की मूर्ति को गांव के पास ही तालाब में विसर्जित करने गए थे. मरने वाले तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जाते हैं. उन बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है.

गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
घटना के बारे में बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के बाद तीनों बच्चों के तालाब में नहाने लगे. इसी बीच एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने गए अन्य दो बच्चे भी गहरे पानी में उतर गए. जिसके कारण तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

परिजनों में मातम का माहौल
ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाल कर जगदीशपुर अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों समेत गांव में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details