बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त, मुख्य द्वार पर बनेंगे दो एंट्री प्वाइंट

व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने पूरे न्यायालय परिसर जायजा लिया. उन्होंने जल्द ही पूरे न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही. वहीं मुख्य द्वार पर दो एंट्री प्वाइंट बनाने कि बात कही.

व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था

By

Published : Aug 30, 2019, 4:22 AM IST

भागलपुरः जिले में व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इन दिनों कवायद तेज हो गई है. इसी को मद्देनजर रखते हुए भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने पूरे न्यायालय परिसर की सुरक्षा को लेकर जायजा लिया. उन्होंने जल्द ही पूरे न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही. उन्होंने न्यायालय के पदाधिकारी और डीबीए के अध्यक्ष से मुलाकत कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही.

एसएसपी आशीष भारती

मुख्य द्वार पर बनेगी दो एंट्री प्वाइंट

एसएसपी पूरे कोर्ट कैंपस में लगे सीसीटीवी एवं आने-जाने के रास्ते एवं खड़े वाहनों को लेकर लेकर काफी गंभीर दिखे. जिसके तहत उन्होंने निर्देश दिया कि न्यायालय परिसर एंट्री गेट पर सभी अधिवक्ताओं के गाड़ियों के नंबर सुरक्षाकर्मियों के पास मौजूद रहेंगे. वहीं मुख्य द्वार पर दो एंट्री प्वाइंट बनाने कि बात कही जिसमें एक से अधिवक्ता अंदर जाएंगे और दूसरे से मुवक्किल अंदर जाएंगे, दोनों द्वार पर सुरक्षा जांच को लेकर मेटल डिटेक्टर डोर लगाया जाएगा. जिससे न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे.

भागलपुरः व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त

कई पदाधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान आशीष भारती के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवाल कुमार दत्ता,सिटी एसपी सुशांत सरोज,डीएसपी सिटी राजवंत सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने सुरक्षा को लेकर जल्द ही तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और जुडिशल सर्विस के पदाधिकारी के साथ मिलकर दुरुस्त बनाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details