भागलपुर:जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ अक्टूबर माह की मासिक क्राइम के लिए बैठक की. इस बैठक में आगामी दीपावली, काली पूजा और छठ को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से सभी आयोजन को संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. इसके साथ ही आगामी ठंड के मौसम में चोरी और लूट की वारदात पर लगाम लगाने के लिए भी कई दिशा-निर्देश जारी किया.
गिरोह पर नजर बनाए रखने को लेकर निर्देश
इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गिरोह पर नजर बनाए रखने को लेकर निर्देश जारी किया गया. इस बैठक में जिले के सभी थाने के थानेदार और इंस्पेक्टर से बारी-बारी से अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. वहीं लूट और हत्या के मामले में फरार अपराधी को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया.