भागलपुर: कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार पूरे देश में काफी तेज हो गई है. साथ ही साथ बिहार में भी कोरोना वायरस कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. भागलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 515 पर पहुंच गया है. वहीं सिर्फ नवगछिया के खरीक प्रखंड में 10 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
संक्रमण के मामले में जिले का है दूसरा स्थान
भागलपुर में भी कोरोना के संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि आने वाले खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता. पूरे सूबे की बात करें तो पटना के बाद भागलपुर दूसरा जिला है, जहां पर सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से लोग संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में 156 मरीज इलाजरत हैं और 358 मरीज ठीक हो कर अपने घर चले गए हैं.
भागलपुर में अभी तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 515. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रशासन नहीं है मुस्तैद कोरोना का संक्रमण पूरे भागलपुर जिले में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसी भयावह परिस्थिति में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, नहीं तो पूरे सूबे में भागलपुर जिला सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के लिए जाना जाएगा. भागलपुर जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि नवगछिया पुलिस जिला प्रशासन ने मुख्य बाजार के कई इलाकों को सील कर दिया है.