बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर शहीदों को किया गया नमन

भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद तिलकामांझी के आदमकद प्रतिमा के सामने नागरिक विकास समिति के बैनर तले दर्जनों की संख्या में समाजसेवियों ने शहीदों के नाम 72 दीप जलाकर उन्हें नमन किया.

tilakamanjhi chowk
तिलकामांझी चौक

By

Published : Jan 25, 2021, 10:50 PM IST

भागलपुर: शहर के तिलकामांझी चौक पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद तिलकामांझी के आदमकद प्रतिमा के सामने नागरिक विकास समिति के बैनर तले दर्जनों की संख्या में समाजसेवियों ने शहीदों के नाम 72 दीप जलाकर उन्हें नमन किया.

इस दौरान समिति के अध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा कि विश्व का सर्वश्रेष्ठ लोकतंत्र भारत में है. जिन अमर शहीदों ने आजादी के लिए अपने प्राणों का त्याग किया, जिनकी वजह से देश आजाद हुआ, उनकी शहादत को हम सभी भारतवासी नमन करते हैं. उनके बलिदान को हमलोग कभी नहीं भूलेंगे. उन शहीदों की वजह से ही आज हम आजाद हैं.

कर्तव्य से नहीं हटें पीछे
नागरिक विकास समिति के परामर्श दात्री रमन कर्ण ने कहा कि हम लोग शहीदों के सम्मान में उनके नाम का दीपक जलाकर नमन करते हैं. हम सभी भारतवासी को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए. गुलाम भारत को आजाद कराने के लिए आजादी के दीवानों ने एक संकल्प लिया और देश को आजाद कराया. उन्होंने इसके लिए अपनी कुर्बानी दी. उन कुर्बानी को हम सभी भारतवासियों को कभी नहीं भूलना चाहिए और अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए.

यह भी पढ़ें-भागलपुरः सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

इस मौके पर विजया मोहनी, सत्य नारायण प्रसाद, प्रोफेसर एजाज अली रोज, आनंद श्रीवास्तव, कृष्णा साह, नरेश साह, दीपक गुप्ता, अंजनी देवी, नीरा दयाल, मनोज सिंह, गोविंद अग्रवाल सहित आदिवासी विकास समिति के एसएन किस्कू उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details