भागलपुर: शहर के घंटाघर चौक पर दो गाड़ियों के बीच आमने की टक्कर हो गई. इसके बाद देखते ही देखते दोनों गुटों में जमकर झड़प हो गई. ये हंगामा काफी देर तक चला.
दरअसल, स्टेशन की ओर से आ रही स्कार्पियो गाड़ी को पीछे से आ रही एक कार ने हल्की सी ठोकर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो के पीछे का हिस्सा दब गया. जिससे स्कॉर्पियो में बैठा व्यक्ति आक्रोशित हो गया और वो व्यक्ति कार वाले से भिड़ गया. इस बहस के कारण अफरा- तफरी का महौल कायम हो गया.