भागलपुर: प्रदेशभर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर समाहरणालय परिसर हम भारत के लोग के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस विरोध-प्रदर्शन को हम पार्टी, रालोसपा, राजद सहित अन्य विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया. मौके पर लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ घंटो नारेबाजी किया.
'काला कानून हो वापस'
धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि सीएए देश की जनता पर एक अनचाहा बोझ है. केंद्र सरकार इस काले कानून को लाकर देश सको धर्म के आधार पर बांटना चाहती है. इस कानून को लेकर पूरे देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है. लेकिन सरकार लोगों के विरोध को दबा रही है. इस कानून से देश की जनता नाराज है. इस कानून को सरकार वापस ले.