बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: सुंदरवती महिला कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्रा सम्मेलन आयोजित

कॉलेज संघ के सचिव डॉ. शेफाली ने कहा कि यहां पढ़ रही छात्राएं देश और दुनिया में नाम रोशन कर रही है. पूर्ववर्ती छात्राओं ने कॉलेज के विकास में सहयोग किया है. एलुमनाई संघ का रजिस्ट्रेशन कर इसे सशक्त बनाना होगा.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Mar 9, 2020, 3:53 AM IST

भागलपुर:जिले के सुंदरवती महिला कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्रा सम्मेलन आयोजित की गई. इस सम्मेलन में छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर चर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्ववर्ती छात्रा संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर तबस्सुम परवीन ने किया. जबकि संचालन कॉलेज के संघ की सचिव डॉ. शेफाली ने किया.

'छात्राएं देश और दुनिया में कर रही है नाम रोशन'
इस अवसर पर कॉलेज संघ के सचिव डॉ. शेफाली ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पढ़ रही छात्राएं देश और दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही है. पूर्ववर्ती छात्राओं ने कॉलेज के विकास में सहयोग किया है. एलुमनाई संघ का रजिस्ट्रेशन कर इसे सशक्त बनाना होगा. वहीं, उन्होंने नैक मूल्यांकन की भी बात कही.

देखें पूरी रिपोर्ट

इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. स्नेहा प्रभा झा, पूर्व प्रॉक्टर डॉ. रत्ना मुखर्जी, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर, डॉ. वर्षा सिन्हा, डॉ. अर्चना झा, डॉ. समीना, प्रोफेसर माला सिन्हा, डॉ. खालिदा नाज सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details