भागलपुर: गोराडीह थाना अंतर्गत उहरपुर गांव में कतरिया नहर के किनारे सुनसान स्थान पर एसटीएफ मुंगेर और गोराडीह थाना बल के साथ मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया. इस दौरान हथियार बनाने के कई समान मिले हैं. पहले भी पुलिस को इस इलाके में गन फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाले सामान मिले थे.
कई जगहों पर छापेमारी
गोराडीह इलाके में कई जगहों पर लगातार हथियार बनाने को लेकर पूर्व में भी पुलिस छापेमारी कर चुकी है. भागलपुर पुलिस और मुंगेर एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन को पुलिस बड़ा सफलता मान रही है.
देसी कट्टा बनाने का बेस बरामद
भागलपुर पुलिस और मुंगेर एसटीएफ को गोराडे इलाके में संयुक्त छापेमारी में 6 अर्धनिर्मित देसी कट्टा, 0.315 का दो खोखा, 32 लोहे का बना देसी कट्टा बनाने का बेस, 32 देसी कट्टा बनाने में उपयोग में लाया जाने बाला हैमर बरामद किया है. साथ ही 2 बड़ा हथियार बनाने में काठ का बना बट, 33 लोहे का छोटा बड़ा रेती, 7 लोहा काटनेवाला रेती लगा हुआ हेड मशीन जब्त किया गया है.