बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: समय से पहुंची पुलिस, पेट्रोल पंप लूट रहे तीन अपराधियों को धर दबोचा

पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट रहे तीन अपराधियों को धर दबोचा है. इन तीनों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए लूट की कई वारदातों का खुलासा किया है.

police-arrested-three-criminals-at-robbery-time

By

Published : Jul 31, 2019, 11:42 PM IST

भागलपुर: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पेट्रोल पंप को लुटने से बचाया है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम दे रहे तीन अपराधियों को मौका-ए-वारदात से धर दबोचा.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

मामला कजरेली थाना अंतर्गत गोरा चौकी पेट्रोल पंप का है. यहां तीनों अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को बंधक बनाकर 1434 रुपया लूट लिए. इसके बाद ये पेट्रोल पंप कर्मचारी को कट्टे के बल पर पंप का ऑफिस खुलवाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच पंप पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एसएसपी

हथियार और लूटी हुई रकम बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है. इनके पास से लूट के 1434 रुपये और एक धारदार कैंची भी बरामद की गई है. पूरे मामले के बारे में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. ये अपराधी पेट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इससे पहले इन्हीं अपराधियों ने बंधन बैंक के डीएससी मैनेजर से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details