बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आवेदन देने के बाद भी कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में प्रशासन नहीं कर रहा मदद'

सेंटर सुपरिटेंडेंट बताया कि परीक्षा की जानकारी को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी थी. लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने के कारण परीक्षा कराना मुश्किल हो रहा है.

सेंटर सुपरिटेंडेंट

By

Published : May 31, 2019, 8:15 AM IST

Updated : May 31, 2019, 8:38 AM IST

भागलपुर: जिले के संस्कृत कॉलेज में शास्त्रीय और उप-शास्त्रीय की परीक्षा चल रही. सेंटर सुपरिटेंडेंट का कहना है कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए पुलिस प्रशासन की अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. शिक्षकों द्वारा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने की कोशिश की जा रही है. जबकि इस संबंध में एसएसपी को लेटर भेजकर मदद के लिए कहा गया था.
400 से अधिक छात्र दे रहे हैं परीक्षा

भागलपुर संस्कृत महाविद्यालय में भागलपुर, बांका और जमुई के करीब 400 से अधिक छात्र संस्कृत के शास्त्रीय और उप शास्त्रीय की परीक्षा देने के लिए रोज सेंटर पर आते हैं. पुलिस प्रशासन की मदद नहीं मिलने के कारण शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि इस संबंध में एसएसपी को लेटर भेजकर मदद के लिए कहा गया था.

जानकारी देते केन्द्राधीक्षक

एसपी और थाना प्रभारी को किया गया था सूचित
भागलपुर राजकीय संस्कृत कॉलेज के सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अनिल कुमार विश्वास ने बताया कि परीक्षा को लेकर यहां के एसपी और थाना प्रभारी को सूचित किया गया था. उन्हें कहा गया था कि परीक्षा व्यवस्थित ढ़ंग से कराने के लिए पुलिस की मदद चाहिए. लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है.

परीक्षार्थी

विश्वविद्यालय ने भी पुलिस प्रशासन को दी थी सूचना
सेंटर सुपरिटेंडेंट बताया कि परीक्षा की जानकारी को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से भी पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी थी. लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से फिर भी कोई व्यवस्था नहीं की गई. इस कारण परीक्षा ले रहे शिक्षक ही परीक्षा सेंटर को संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा 27 मई से 10 जून तक चलेगी. सेंटर सुपरिटेंडेंट ने कहा कि पुलिस की मदद को लेकर एसएसपी को दोबारा पत्र लिख रहे हैं. जिससे की परीक्षा को सही तरीके से संपन्न कराया जा सके.

Last Updated : May 31, 2019, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details