भागलपुरःबिहार के डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालने के बाद सेतेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav Advice To RJD Ministers) ने अपनी पार्टी यानी राजद के कोटे से मंत्री बने विधायकों और विधान पार्षदों के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी. तेजस्वी ने अपने मंत्रियों को कुछ नसीहत भी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी से कोई उपहार ना लें, किसी को पैर ना छूने दें और महंगी गाड़ी ना खरीदें. लेकिन तेजस्वी की इस गाइडलाइन का असर पीएचईडी मंत्री ललित यादव (PHED Minister Lalit Yadav) पर नहीं हुआ. मंत्री जी महज डेढ़ महीने में अपने पार्टी के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश और आग्रह को भूल गए और उन्होंने कार्यकर्ताओं से कॉपी कलम किताब के स्थान पर फूलों का गुलदस्ता लिया और कार्यकर्ताओं से पांव भी छुलवाया. दरअसल, मंत्री ललित यादव एक दिवसीय दौरे पर कहलगांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के निर्देश को फेल साबित कर दिया.
ये भी पढ़ें-नई गाड़ी नहीं खरीदें.. किसी को पांव नहीं छूने दें.. RJD कोटे के मंत्रियों को तेजस्वी यादव की सलाह
कई विवादों में घिरे आरजेडी नेताःदरअसल बिहार में महागठबंधन के मंत्री लगातार आपराधिक मामलों से लेकर मंत्री के प्रोटोकॉल को तोड़ने को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं. पिछले दिनों ही तेजस्वी के बड़े भाई और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव विभाग की एक बैठक में अपने जीजा शैलेश कुमार के साथ दिखे थे, जिसके बाद से विपक्ष नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है. वर्तमान में लेसी सिंह और बीमा भारती का भी मामला गरम है. इन तमाम विवादों से बचने के लिए ही तेजस्वी ने अपने नेताओं के लिए गाइडलाइन जारी की थी. तेजस्वी ने इसमें सारी चीजों का उल्लेख किया था, जिससे किसी भी तरह से उनकी या फिर सरकार की आलोचना न हो.