बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जमीन अधिग्रहण को लेकर लोगों में आक्रोश, शहरी क्षेत्र के हिसाब से मुआवजे की मांग

लोगों का कहना है कि सरकार उसे खेती की जमीन बता कर मुआवजा दे रही है. जबकि जमीन नगर परिषद् के अन्तर्गत आता है. लोगों ने सरकार से शहरी क्षेत्र के हिसाब से मुआवजे की मांग की है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jan 29, 2021, 3:44 PM IST

भागलपुर(सुल्तानगंज): सुल्तानगंज में अगुआनी पुल-एप्रोच पथ निर्माण के लिए सरकार जमीन अधिग्रहण कर रही है, लेकिन पुल-एप्रोच पथ निर्माण में बाधा आ सकती है. क्योंकि जो जमीन अधिग्रहण हो रहा है, सरकार उसे खेती की जमीन बता कर मुआवजा दे रही है. जबकि सैकड़ों जमीन रैयतो का कहना है कि उनकी जमीन नगर परिषद् के अन्तर्गत आता है.

'...तो होगा उग्र आंदोलन'
इस संबंध में जमीन मालिकों ने एक बैठक बुलाई. जिसमें सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि सरकार के सामने अपनी मांग रखनी है, यदि मांग को गंभीरता नहीं लिया जाएगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःहाई कोर्ट में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 5 फरवरी को अगली तारीख

शहरी क्षेत्र के हिसाब से मिले मुआवजा
लोगों का कहना है कि उन्हें शहरी क्षेत्र के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए. यदि सरकार ऐसा नहीं करेगी तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details