भागलपुर: जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर मास्क को लेकर विशेष अभियान चलाया. मंगलवार देर शाम भागलपुर के सदर एसडीओ आशीष नारायण और सिटी एएसपी पूरण कुमार झा शहर के डिक्शन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचे. जहां उन्होंने बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की.
बस स्टैंड में हड़कंप
पुलिस अधिकारी को देखकर बस स्टैंड में हड़कंप मच गया और बिना मास्क के घूम रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एसडीएम ने दो बस को जब्त किया है. जिसमें बिना मास्क लगाए यात्री सफर कर रहे थे.
गाड़ी में नहीं लगाया मास्क
बिना मास्क के बस स्टैंड में पकड़े जाने के बाद एक महिला जनप्रतिनिधि ने कहा कि उसकी मास्क की डोरी टूट गयी थी. जिसकी वजह से उसे फेंक दिया. जब उनसे पूछा गया कि दुपट्टा क्यों नहीं लगाया, तो उन्होंने कहा कि गाड़ी में मास्क नहीं मिल रहा था. इसलिए बिना मास्क के बैठे थे.
वहीं भागलपुर की रहने वाली एक महिला रिक्शे पर सवार होकर बाजार से अपने घर वापस लौट रही थी. उन्होंने तर्क दिया कि दिनभर वह मास्क लगाती थीं. अब वह परेशान हो गई थीं. इसलिए उन्होंने मास्क नहीं लगाया.