भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर मसकनबरारी में एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. शख्स की पहचान आनंद दास के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है.
भागलपुर: आर्थिक तंगी से परेशान होकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
भागलपुर में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आनंद दास नाथनगर स्थित एक पावर लूम में मशीन चलाने का काम करता था. बीते 6 महीने से पावर लूम बंद है. काम नहीं होने के कारण उसे पैसे की तंगी हो गई थी. उसकी पत्नी बीमार थी. पैसा नहीं होने की वजह से वह पत्नी का इलाज नहीं करा पा रहा था. पत्नी और बच्चे को ससुराल में छोड़कर 2 दिन पहले ही आनंद यहां आया था. शुक्रवार दोपहर उसने आर्थिक तंगी से परेशान होकर घर में ही गमछे के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
आर्थिक तंगी झेल रहा था आनंद
वहीं, परिजन छोटू कुमार ने बताया कि 6 महीने से पावर लूम बंद है, जिस वजह से आनंद को पैसे नहीं मिल रहे थे. हाल के दिनों में पत्नी बीमार हुई है, उसका इलाज भी नहीं करा पा रहा था. आनंद दो दिन पहले ही ससुराल में पत्नी और बच्चे को छोड़कर आया था. पैसा नहीं होने की वजह से लगातार वो परेशान चल रहा था. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना के बाद पत्नी लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिवार वाले को सौंप दिया है.