भागलपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में फैलता जा रहा है. जिससे निबटने के लिए सरकार भी पूरी तरह से तैयारी कर रही है. इस बीच पूर्वी बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है.
जल्द जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी कोरोना वायरस की जांच शुरू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक यह सेवा आगामी 3 मई से लोगों को मिलने लगेगी. जिसकी पुष्टि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विटर के माध्यम से की है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने ट्वीट कर दी जानकारी कोरोना मरीज हुए ठीक, रिपोर्ट नेगेटिव
वहीं, दूसरी राहत की खबर यह है कि जेएलएमएनसीएच के कोरोना वार्ड में इलाजरत 6 पॉजिटिव मरीजों में से 3 की पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इससे पहले भी कोरोना वार्ड में भर्ती 7 संक्रमित मरीजों का इलाज कर फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. जिसमें भागलपुर का पहला मरीज 3 अप्रैल को नवगछिया से आया था. जबकि 6 मरीज मुंगेर के थे.
इन जिलों के मरीजों का चल रहा इलाज
बता दें कि वर्तमान में कुल 6 कोरोना संक्रमित मरीज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें 2 मरीज बांका, 2 मरीज झारखंड गोड्डा के और 3 मरीज भागलपुर के हैं. गुरुवार को भागलपुर के 3 संक्रमित इलाजरत मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये लोग भागलपुर के सिकंदरपुर और बिहपुर के रहने वाले हैं. वहीं, एक अन्य अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर हैं. फाइनल टेस्ट कर इन्हें डिस्चार्ज करने की दिशा में काम किया जाएगा.