बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए भागलपुर तैयार, ट्रेन के कोच को बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड

कोरोना वायरस से निपटने के लिए भागलपुर पूरी तरह से तैयार है. यहां 10 रेल कोच को आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार किया जा रहा है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Apr 5, 2020, 7:45 AM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस के महामारी से लड़ने के लिए रेलवे ने भी पहल शुरू किया है. विभिन्न ट्रेनों के कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है. यह तैयारी भागलपुर के यार्ड के सिक लाइन में चल रही है. यहां कुल 10 कोच को आइसोलेशन वार्ड के लिए तैयार किया जा रहा है.

आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों के पुराने कोचों को चिन्हित किया है. अभी तक भागलपुर में जितने कोच आइसोलेशन वार्ड में तब्दील हुए हैं या तैयारी चल रही है. वह सभी पुराने कोच हैं. जिसमें वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर भागलपुर इंटरसिटी, भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस आदि के कोच शामिल हैं.

ट्रेन में निर्मित आइसोलेशन वार्ड

मरीजों का रखा जाएगा पूरा ख्याल
तैयार किए गए आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लिया सुविधा संपन्न किया जा रहा है. कोच में मच्छरों का प्रवेश ना हो उसको लेकर मॉस्किटो जाल लगाए गए हैं. नहाने के लिए एक बाथरूम भी तैयार है. जिसमें बैठने की सुविधा है. शावर की सुविधा है. भागलपुर में यदि कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज की संख्या बढ़ती है तो तत्काल रेलवे प्रशासन भागलपुर जिला प्रशासन का मदद करेगा.

आइसोलेशन वार्ड

मालदा डिविजन को मिली जिम्मेदारी
बता दें कि मालदा डिविजन 20 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसको लेकर भागलपुर जंक्शन पर 10 कोच को कोरोना आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है. इसमें एक कोच में 8 मरीजों को रखा जा सकेगा. 10 कोच में 80 मरीज रखने की व्यवस्था यहां पर की जा रही है. कोच में डॉक्टर और नर्स के बैठने के लिए एक कंपार्टमेंट को रिजर्व किया गया है. जिसको पूरी तरह से घेर कर पैक किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details