भागलपुर (नवगछिया): विधवा बेचनी देवी और उसकी दो साल की बच्ची को ससुराल वालों ने केरोसिन तेल छिड़ककर जिंदा जलाकर मार डाला. यह घटना खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर की है. बच्ची को मौके पर ही मौत हो गई थी. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए खरीक पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया लेकिन पुलिस का कहना है कि महिला की भी मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी: प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, 5 गिरफ्तार
चिकित्सक के अनुसार महिला करीब 80 प्रतिशत जल चुकी थी. यह घटना रविवार की दोपहर 11 बजे की बताई जा रही है. आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में तब पता चला जब महिला के मायके वाले रविवार की शाम खरीक थाना पहुंचे.
इसके बाद पुलिस हरकत में आई एवं तुलसीपुर पहुंची. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार थे. कमरे से केरोसिन तेल की दुर्गंध आ रही थी. वहीं, पड़ोसी के यहां छुपकर बैठी बच्ची की दादी जयमाला देवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया भेज दिया गया है. महिला का एक बेटा भी है जो ननिहाल में रहता है.
परिजनों का गंभीर आरोप
मायके वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों ने पूरी तैयारी के साथ महिला एवं उसकी बच्ची को जिंदा जला दिया. घटना को दुर्घटना का रूप देने और अपने अपराध को छिपाने के लिए पीड़िता को पीएचसी लेकर आये थे.