भागलपुर: जिले के बरारी थाना इलाके में पुलिस की दबंगई से सरकारी कर्माचारी की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि बीती रात पुलिस ने सरकारी कर्मी संजय यादव के घर छापेमारी किया था. इसके बाद कर्मी को गमछे में लपेटे थाने ले आई. जहां थाने में कर्मी की मौत हो गई.
बच्चों में हुई थी कहासूनी
जानकारी के अनुसार, मायागंज स्थित दोनों पक्षों के बच्चे में दिन में ही कहासुनी हुई थी. बाद में ग्वाल टोली से काफी संख्या में लोग पासवान टोला पहुंच शीश पासवान, रामस्वरूप पासवान आदि के घर घुसकर मारपीट की. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.
पढ़ें:दिल्ली AIIMS में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक
परिजन ने लगाया आरोप
वहीं, परिजनों का आरोप है कि बरारी थानेदार प्रमोद साह और सहयोगी पुलिस ने घर से कर्मचारी की गले में लपेटे गमछे से घसीट कर निकाला गया था. पुलिस ने गमछे से लपेटे कर्मी को थाने ले गई. इस बीच गले में ज्यादा जोर पड़ने से सरकारी लघु सिचाई कर्मी संजय की मौके पर मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने थाने को घेर लिया है. कई थानों की पुलिस मौक पर पहुंच गई.
थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित
एसएसपी नताशा गुड़िया भी बरारी थाना पहुंच गई है. स्थानीय लोगों की मांग है कि फरार थाना प्रभारी प्रमोद साह को थाना बुलाया जाए. तभी लाश को थाने से जाने देंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरारी थाना अध्यक्ष प्रमोद शाह को निलंबित कर दिया है.
पढ़ें:रंग में भंग: 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में भी कई घायल, DJ का विरोध करने पर महिला पर फायरिंग
जांच के लिए बैठी ज्यूडिशियल कमेटी
वहीं, इस पूरे मामले में एसएसपी निताशा गुड़िया ने कहा कि मायागंज में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इलाके में दहशत फैल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव किया. इस दौरान संजय यादव को थाना लाया गया. इस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान कर्मी की मौत गई. हमने ज्यूडिशियल बैठा दी है. इस मामले में जांच पड़ताल जारी है.