बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब भागलपुर के प्रधान डाकघर से उपभोक्ता खरीद सकेंगे पंखा और एलईडी बल्ब

डाक अधीक्षक ने बताया कि एक उपभोक्ता अपने साथ आधार कार्ड लाने पर अधिकतम 10 सीलिंग फैन और 10 एलईडी बल्ब ले जा सकते हैं. इसके साथ वारंटी भी दी जा रही है.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : May 30, 2020, 5:34 PM IST

भागलपुरःगर्मी बढ़ते ही प्रधान डाकघर में एलईडी सीलिंग फैन की बिक्री शुरू हो गई है. एक उपभोक्ता आधार कार्ड लाने पर 10 पंखे और 10 एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं. पंखे और बल्ब दोनों पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है. डाकघर में मिलने वाली सभी इलेक्ट्रॉनिक चीजें सही गुणवत्ता और वारंटी वाली होगी.

काउंटर

मिलेंगे एलईडी बल्ब और पंखे
डाकघर से उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त एलईडी बल्ब और पंखे आदि मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक डाकघर से ये उपकरण बांटने के लिए 4 महीने से योजना बनी थी, लेकिन स्टॉक नहीं आने के कारण बिक्री में देरी हो रही थी. अवकाश के दिनों को छोड़कर जिला डाकघर में सभी चीजें मिलेंगी.

देखें रिपोर्ट

उपभोक्ता को लाना होगा आधार कार्ड
डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 वाट का एलईडी 70 रुपये में और क्रंप्टन कंपनी का सीलिंग फैन है, जो 1100 रुपये में दिए जा रहे हैं. एक उपभोक्ता अपने साथ आधार कार्ड लाने पर अधिकतम 10 सीलिंग फैन और 10 एलईडी बल्ब ले जा सकते हैं. इसके साथ वारंटी भी दी जा रही है. डाक अधीक्षक ने बताया कि आने वाले दिनों में पतंजलि के भी प्रोडक्ट हम लोग यहां से बेचेंगे. इसके लिए बात हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details