बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर को प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने में जुटी BJP, लोगों को किया जा रहा प्रेरित

बीजेपी प्रदेश सचिव गौतम कुमार यादव ने कहा कि भागलपुर को देश का पहला प्लास्टिक मुक्त जिला बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने में अपना योगदान देंगे.

भागलपुर

By

Published : Sep 6, 2019, 2:51 AM IST

भागलपुर: देश को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. लेकिन समाज में स्वच्छता तभी दिखेगी जब इस अभियान में लोगों की भागीदारी बढ़ेगी. स्वच्छता को लेकर ऐसी ही एक पहल जिले में दिख रही है. जिसमें लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही उन्हें प्लास्टिक के जगह कपड़ो से बने थैलियों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

पूरी रिपोर्ट

मिल रहा है लोगों का सहयोग
यह पहल बीजेपी प्रदेश सचिव गौतम कुमार यादव ने की है. अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि इस काम में उन्हें बीजेपी के युवा कार्यकर्ता और शहर में सक्रिय सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भागलपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर गंभीर हैं. 15 अगस्त के अपने संबोधन में भी उन्होंने स्वच्छता का जिक्र किया था. भागलपुर को देश का पहला प्लास्टिक मुक्त जिला बनाकर प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने में अपना योगदान देंगे.

जानकारी देते भाजपा प्रदेश सचिव गौतम कुमार यादव

प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील
गौतम कुमार यादव ने कहा कि सभी घरों में कुछ न कुछ रद्दी कपड़े पड़े होते हैं. उसका कोई उपयोग नहीं होता. हम लोग घर-घर जाकर ऐसे रद्दी कपड़ों को इकट्ठा करेंगे और उन कपड़ों से थैली तैयार करवाएंगे. फिर हाट बाजार में जाकर लोगों में इन थैलियों को बांटा जाएगा. उन्होंने लोगों को बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है. लोगों को प्लास्टिक के विक्लपों पर विचार करना चाहिए और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details