बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गाय के गोबर से बनी इको-फ्रेंडली लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और दीपक लोगों को कर रही आकर्षित

भागलपुर में गाय के गोबर से बना इको फ्रेंडली दीया (Eco friendly Diya In Bhagalpur) की खूब बिक्री हो रही है. वहीं, गोबर से ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और खिलौने भी बनाए गए हैं, जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

गाय के गोबर से दीया का निर्माण
गाय के गोबर से दीया का निर्माण

By

Published : Oct 23, 2022, 10:52 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में इस बार गौ सृजन पंचजन्यम की ओर से प्रकाश पर्व दीपावली में परंपराओं के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी झलक देखने को मिल रही है. दीपावली में प्रकाश के साथ-साथ मिट्टी के दीपक का सोंधापन और गाय के गोबर की सुगंध भी शामिल की गई है और ये पूर्ण रूप से इको फ्रैंडली (Eco friendly lamps made of cow dung) है.

ये भी पढ़ें- पानी से जलेगा दीपक, इस दीये में न घी की जरूरत.. न ही तेल डालने का झंझट

इस दिवाली जलाए ईको फ्रैंडली दीपक: गाय के गोबर से बने दीपक जब घर की बालकनी चौखट में अपना प्रकाश फैलाएगी तो देशभक्ति, अध्यात्म के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश मिलेगा. ऐसा ही कार्य कर दिखाया है कारीगर इंदु शेखर पांडे, ऋषिकांत पांडे और निशिकांत पांडे ने. तीनों कारीगरों ने मिलकर गोबर से बने दीपक, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के अलावे कई खिलौने तैयार किए हैं.

गाय के गोबर से बना दीया और मूर्ति: अपने शहर स्मार्ट सिटी भागलपुर में पहली बार दिवाली और छठ महापर्व के शुभ अवसर पर गाय के गोबर से निर्मित इको फ्रेंडली कॉमेडी पार्क अनेकों डिजाइन के दीपक गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा तोरण द्वार शुभ लाभलाभ स्वस्तिक जैसे वस्तु की जमकर बिक्री हो रही है. लोग बड़े उत्साह से गोबर से बने गणेश लक्ष्मी की मूर्ति दीपक कलर खिलौने को खरीद रहे हैं. तुलसी के पत्ते, टहनी कई फूलों की टहनी पतियों को मिलाकर गोबर में तैयार कर इसे बनाया गया है.

"प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल के तर्ज पर मैंने इसे तैयार किया है और यह लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. हमारा बिक्री भी अच्छा हो रहा है. मैं यह कार्य एक साल से कर रहा हूं और इसमें कई तरह की चीजों को तैयार कर लूंगा. बताते चलें कि इस बार जहां मिट्टी के दीपक और पानी से जलने वाले दीपक की जहां क्रेज देखी जा रही है, वहीं गोबर से बने सामग्रियों की काफी धूम है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं."-इंदु शेखर पांडे, कारीगर

ये भी पढ़ें- आ गयी दिवाली: पटना के बाजारों में शराब की बोतल और रंग बिरंगी अंडे वाली LED लाइटों की खूब डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details