भागलपुरः कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले के केंद्रीय कारा में ई-मुलाकात की व्यवस्था की गई है. 31 मार्च से शुरू इस व्यवस्था में प्रतिदिन 25 कैदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने स्वाजनों से बात करते हैं. यह व्यवस्था केंद्रीय कारा के अलावा शहीद जुब्बा सहनी विशेष केंद्रीय कारा और महिला मंडल कारा में भी की गई है.
10 मिनट की मुलाकात
कोरोना संकट के मद्देनजर कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद उनके हित को देखते हुए ई-मुलाकात की व्यवस्था की गई है. इसमें कैदी 10 मिनट तक अपने परिजनों से बात कर सकते हैं. यह मुलाकात सप्ताह में एक दिन होती है.
घर बैठे हो जाती है 'मुलाकात'
परिजनों से बातचीत के दौरान कैदी उन्हें कोरोना के खतरे को लेकर अगाह करने के साथ-साथ बचाव के उपाय भी बताते हैं. दरअसल, जेलों में साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कैदियों को जागरूक किया गया है. कैदी अपने अनुभव परिवार वालों के साथ साझा करते हैं. बातचीत की इस नई व्यवस्था के चालू होने के बाद लोग घर बैठे कैदियों से बातचीत कर लेते हैं.
कोरोना से बचाव के हिदायत
जेल अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि मुलाकात व्यवस्था स्थगित होने पर स्वजनों और कैदियों की चिंता को ध्यान में रखते हुए ई-मुलाकात की व्यवस्था की गई है. अभी ज्यादातर कैदी अपने स्वजनों से कोरोना को लेकर चर्चा कर रहे हैं और सतर्क रहने की हिदायत देते हैं.