बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: दिलेर थानाध्यक्ष आशीष सिंह का हत्यारा दिनेश मुनि STF के साथ मुठभेड़ में ढेर

2 साल पहले हुई मुठभेड़ में दिलेर थाना अध्यक्ष आशीष भारती के हत्यारे कुख्यात दिनेश मुनि को गुरुवार को एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Jun 4, 2020, 12:10 PM IST

भागलपुर: जिले में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. एसटीएफ की टीम ने दिलेर थाना अध्यक्ष आशीष भारती के हत्यारे कुख्यात दिनेश मुनि को मार गिराया है. इस दौरान मौके से दो कार्बाइन भी बरामद किया है. वहीं उसके बाकी के 3 साथी भागने में कामयाब रहे.

सात दिनों से ताक में बैठी थी STF की टीम
सूत्र बताते हैं कि पिछले 1 सप्ताह से लगातार वेश बदलकर एसटीएफ की टीम दियारा के इलाके में कुख्यात दिनेश मुनि के फिराक में डेरा डाले हुई थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दियारा के इलाके के मक्के के खेत में कुख्यात दिनेश छिपा रहता है. लेकिन कल रात वह शराब पीने के लिए अपनी मांद से बाहर आया. फिर क्या था 7 दिनों से उसकी ताक में बैठी एसटीएफ की टीम ने उस पर हमला बोल दिया. कुख्यात दिनेश मुनि ने पहले की तरह फिर से पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. लेकिन जवाबी फायरिंग में एसटीएफ ने दिनेश को मार गिराया.

देखें पूरी रिपोर्ट

दारोगा आशीष सिंह की हुई थी हत्या
बता दें कि 12 अक्टूबर 2018 की देर रात पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि की गिरफ्तारी के लिए बिहपुर के दुधेला दियारा पहुंचे थे. वहां उसके छुपे होने की सूचना थी. इस कार्रवाई में दिनेश मुनि और गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. इस दौरान पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के सीने और पेट में गोली लग गई थी. इससे उनकी मौत हो गयी थी.

हथियार बरामद

इस घटना के संबंध में बिहपुर थाना में कांड संख्या 402/18 दर्ज किया गया था. कांड दर्ज होने के बाद खगड़िया व नवगछिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पसराहा से दिनेश मुनी गिरोह के सक्रिय सदस्य मिथुन कुमार दास को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details