भागलपुर: सूबे में कोरोना का संक्रमण का चेन टूटने की बजाए और फैलता नजर आ रहा है. प्रवासियों की राज्य वापसी के बाद से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिले में बुधवार को 2 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. दोनों ही प्रवासी श्रमिक हैं जो हाल ही में बाहर से आए थे. वहीं, इससे पहले मंगलवार को एकसाथ 14 संक्रमित पाए गए थे.
भागलपुर: 2 और प्रवासी मिले कोरोना संक्रमित, अन्य 18 लोगों ने कोरोना से जीती जंग
भागलपुर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इससे प्रशासन और सरकार दोनों की चिंताएं बढ़ी हुई है. हालांकि, कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी कम नहीं है.
जानकारी के मुताबिक दोनों नए संक्रमित सबौर और जगदीशपुर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वे क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे थे. ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोरोना के कुल 100 मरीज हो गए हैं. जिनका इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है.
18 लोग हुए डिस्चार्ज
इस बीच मंगलवार को राहत की खबर भी आई. 18 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी. फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल, जेएलएनएमसीएच में चल रहे एमसीएच के कोरोना वायरस वार्ड में 48 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन लगातार संक्रमण को रोकने के लिए तत्पर है.