भागलपुरः बिहार के भागलपुर में बाइक से भरी ट्रक में आग (Accident In Bhagalpur) लग गई. देखते ही देखते 20 बाइक जलकर राख (20 Bikes burnt) हो गई. घटना भागलपुर के सुल्तानपुर की है. मैसूर से 20 बाइक लोडकर भागलपुर लाई जा रही थी. रास्ते में ट्रक से निकल रहे धुंआ को देख किसी राहगीर ने इसकी सूचना चालक को दी. चालक ने ट्रक रोककर पीछे का दरवाजा खोला तो बाइक में आग लग गई थी. आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः नवगछिया में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग से दो सिलेंडर ब्लास्ट, 4 घर जलकर राख, देखें VIDEO
हाईटेंशन तार से लगी आगः बाइक लदी ट्रक का चालक राम बाबू चौहान ने बताया कि वह मुंगेर से कुछ बाइक अनलोड कर भागलपुर आ रहा था. कहा कि ट्रक में कोई खराबी नहीं थी. ट्रक किसी जगह पर करंट प्रवाहित हाईटेंशन तार (Truck Caught Fire Due To Electric Current)के संपर्क में आ गया होगा, इस कारण से ट्रक में आग लग गई. जिससे 20 बाइक जलकर राख हो गई. गाड़ी से जब धुआं और आग का गुबार निकलना शुरू हुआ तो अफरातफरी मच गई. गनीमत रही कि इससे किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
राह चलते लोगों ने कहा ट्रक से उठ रहा है धुआंःराम बाबू चौहान ने बताया कि जब वह सुल्तानपुर ब्लॉक के समीप गुजर रहा था तो किसी राहगीर ने ट्रक से धुआं निकलने की बात बताई. उसने ब्लॉक के समीप ट्रक को खड़ा कर अपनी जान बचाई. तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. तबतक बाइक बुरी तरह से जल चुकी थी.