बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुल्तानगंज नगर परिषद के सभापति की गई कुर्सी , एक पार्षद को पुलिस ने लिया हिरासत में

सुल्तानगंज थाने के एएसआई रामशंकर यादव ने बताया कि नीलम देवी पार्षद और उसके पति पर सभापति दयावति देवी पर जानलेवा हमला करने और गोली चलाने का आरोप है. इसी आरोप के आलोक में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गिरफ्तार पार्षद

By

Published : Jun 28, 2019, 5:42 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:24 PM IST

भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद में नगर परिषद के सभापति पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव के बैठक के बाद सभापति दयावति देवी के खिलाफ 14 मत पड़े और पक्ष मे सिर्फ 6 मत डाले गये. वहीं, 1 मत रद्द हुआ. गौरतलब है कि कुल 25 वार्ड में 24 पार्षद हैं. एक पद वार्ड पार्षद के निधन होने के कारण खाली है. इस बैठक में 24 पार्षदों में से सिर्फ 21 पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग किया. इस कार्यक्रम में दो पार्षदों के देरी से आने की वजह से अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया.

पार्षद की गिरफ्तारी के बाद हंगामा

इस अविश्वास प्रस्ताव के समापन के बाद वार्ड नं. 11 की पार्षद नीलम देवी को पुलिस ने नगर परिषद कार्यालय में ही हिरासत में ले लिया. उनको हिरासत में लिए जाने के बाद परिजनों और समर्थकों ने जमकर विरोध और हंगामा शुरु कर दिया. इस द्वौरान महिला पुलिस बलों को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी. सुरक्षा को लेकर सुल्तानगंज नगर परिषद को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. भारी मात्रा में स्पेशल पुलिस और महिला पुलिस बलों की तैनाती की गई. वहीं, पार्षद पति रामधनी यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जानलेवा हमला करने के आरोप में हुई है गिरफ्तारी- एएसआई

सुल्तानगंज थाने के एएसआई रामशंकर यादव ने बताया कि नीलम देवी पार्षद और उसके पति पर सभापति दयावति देवी पर जानलेवा हमला करने और गोली चलाने का आरोप है. इसी आरोप के आलोक में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

Last Updated : Jun 28, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details