बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदर अस्पताल में 50 बेड का बनेगा आईसोलेशन वार्ड, मरीजों को दी जाएगी हर सुविधा

अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को 14 दिन तक रखा जाएगा. सेंटर में एक मरीज से दूसरे मरीज की दूरी का भी ख्याल रखा गया है. किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर ही उसे मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया जाएगा.

सदर अस्पताल में 50 बेड का बनेगा आईसोलेशन वा
सदर अस्पताल में 50 बेड का बनेगा आईसोलेशन वा

By

Published : Mar 28, 2020, 9:35 PM IST

भागलपुर: जिले के सदर अस्पताल के इमरजेंसी के ऊपरी तल्ले पर 50 बेड क्वारंटाईन सेंटर बनाया जाना है. इसको लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसमें 50 बेड लगाए जाएंगे. अंदर ही टॉयलेट और पानी की व्यवस्था की जाएगी. ताकि जो भी होम क्वारंटाईन का पालन नहीं करेगा तो उसे अस्पताल में ही रखा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल की व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए गए.
अस्पताल में सीसीटीवी के साथ लगाई जाएंगी लाइटें
अस्पताल के क्वारंटाईन वार्ड में और उनके रास्ते में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. साथ ही रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. क्योंकि कई मरीज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाते हैं. ऐसे मरीजों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी और रोशनी की व्यवस्था की जाएगी.

सदर अस्पताल में 50 बेड का बनेगा आईसोलेशन वार्ड

क्वारेंटाइन के दौरान मरीजों को दी जाएगी हर सुविधा
बता दें कि सेंटर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को 14 दिन तक रखा जाएगा. सेंटर में एक मरीज से दूसरे मरीज की दूरी का भी ख्याल रखा गया है. किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर ही उसे मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया जाएगा. क्वॉरेंटाइन के दौरान मरीज को यहां हर सुविधा के साथ मेडिकल ट्रीटमेंट भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details