बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 12 साल की सजा

पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि घटना 2016 की है. इसमें शामिल सलमान उर्फ राजा को विनोद कुमार तिवारी की बेंच ने 12 साल की सजा सुनाई है. घटना तातारपुर थाना क्षेत्र में घटी थी.

आरोपी को 12 साल की सजा
आरोपी को 12 साल की सजा

By

Published : Dec 13, 2019, 9:19 PM IST

भागलपुर: जिले में पॉक्सो कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 12 साल की सजा सुनाई है. मामला 11 अप्रैल 2016 को एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का था. आरोपी को आईपीसी 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी की अदालत ने सजा सुनाई है. घटना तातारपुर थाना क्षेत्र की है. आरोपी सलमान उर्फ राजा हबीबपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

नाबालिक बच्ची से किया था दुष्कर्म
पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि घटना 2016 की है. इसमें शामिल सलमान उर्फ राजा को विनोद कुमार तिवारी की बेंच ने 12 साल की सजा सुनाई है. घटना तातारपुर थाना क्षेत्र में घटी थी. एक 11 साल की नाबालिक बच्ची जब दुकान में कोल्ड ड्रिंक लेने जा रही थी, तो आरोपी सलमान उर्फ राजा ने नाबालिक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया, फिर अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म किया था.

पॉक्सो एक्ट में आरोपी को 12 साल की सजा

12 साल की सुनाई सजा
इस घटना में 7 गवाहों को पेश किया गया. जिसमें सातों गवाह ने घटना का समर्थन किया. आरोपी को आईपीसी 376 और पोक्सो एक्ट में 12 साल की सुनाई गई है. 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि जुर्माना नहीं देने पर 3 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी.

पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details