बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: युवा राजद जिला कमिटी का किया गया गठन, बड़ी संख्या में मौजूद रहे आरजेडी कार्यकर्ता

बुधवार को युवा राजद जिला कमेटी का गठन किया गया. इस दौरान 16 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी और 22 प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष के नामों की भी घोषणा की गई.

Begusarai
Begusarai

By

Published : Aug 5, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:16 PM IST

बेगूसराय: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी क्रम में बुधवार को युवा राजद जिला कमेटी का गठन किया गया. 28 सदस्यीय जिला कमेटी में विकास पासवान को प्रधान महासचिव और शमशाद बलियावी को कोषाध्यक्ष के अलावा पांच प्रमुख कार्यकर्ताओं को उपाध्यक्ष 7 कार्यकर्ताओं को महासचिव और 18 कार्यकर्ताओं को सचिव बनाया गया है. प्रवक्ता विकास पासवान और मीडिया प्रभारी सत्यम सम्राट बनाए गए हैं.

इस दौरान 16 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी और 22 प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष का नाम की भी घोषणा की गई. जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष फैजुर रहमान ने इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि टीम में सभी क्षेत्र और सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.

देखें रिपोर्ट

'तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी हमारी सरकार'
जिला अध्यक्ष फैजुर रहमान ने कहा कि लालू यादव के निर्देशन और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार बनेगी और बिहार सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक प्रगति की ओर जाएगा. अमीरी और गरीबी की खाई मिटेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details