बेगूसराय: प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता है. ताजा मामला खोदावंदपुर थाना के बरियारपुर पश्चिमी किसान हाईस्कूल चौक के पास स्थित एस एच 55 का है. जहां एक ट्रैक्टर ने युवक को रौंद डाला. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
बेगूसराय: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत
खोदावंदपुर थाना के बरियारपुर पश्चिमी किसान हाईस्कूल चौक के पास स्थित एस एच 55 के पास ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत हो गई.
एस एच 55 के पास घटी घटना
परिजनों के मुताबिक युवक ईट लदे ट्रैक्टर पर बैठकर विथान जा रहा था. तभी अचानक युवक नीचे गिर गया और ट्रैक्टर से दबकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामला हाईस्कूल चौक के पास स्थित एस एच 55 का है. मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देशरी गांव निवासी मों. इस्लाम बेटे के रुप में हुई है. बता दें कि मृतक श्री हनुमान ईंट उद्योग नट बाबा स्थान देशरी से सिमेंट ईंट लेकर विथान जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पूरा मामला
- एस एच 55 के पास ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत
- श्री हनुमान ईंट उद्योग नट बाबा देशरी से सिमेंट ईंट लेकर विथान जा रहा था युवक
- पुलिस ने ट्रैक्टर को लिया अपने कब्जे में
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा
TAGGED:
युवक को ट्रैक्टर ने रौंदा