बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: कई गांव में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति, लोगों को हो रही परेशानी

बेगूसराय के कई गांव में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

begusarai
जलजमाव की स्थिति

By

Published : Sep 23, 2020, 5:25 PM IST

बेगूसराय:बलिया में मंगलवार की रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश से प्रखंड और बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कई गांव में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. तेज बारिश के कारण भगतपुर, मनसेरपुर, नुरजमापुर सहित कई गांव में कई फीट पानी भर जाने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

मकान की गिरी दीवार
नगर पंचायत क्षेत्र के मथुरापुर भाग एक में नाला निर्माण को लेकर किए गए गड्ढे में पानी भर जाने के कारण मथुरापुर वार्ड एक निवासी उपेंद्र यादव के ईंट-खपरैल मकान की दीवार भी गिर गयी. इसकी जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद नीरज कुमार सिंह ने बताया कि घर के दीवार गिरने की सूचना नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को दिया गया है.

लोगों को हो रही परेशानी
जाप नेता सुमित कुमार यादव ने बताया कि अंचलाधिकारी की ओर से नूरजमापुर पंचायत के अंबेडकर नगर में बारिश के पानी का मुआयना किया गया है. जिसके बाद क्षेत्र में आकर उन्होंने मुआयना किया. हालत यह है कि जिन स्थानों पर कभी बरसात का पानी नहीं भरा, वहां भी कई-कई फीट पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

घरों में घुसा पानी
घरों-मकानों में भी बरसात का पानी घुस जाने से लोग परेशान हैं. कई स्थानों पर गंदे नाले भी उफान पर आ गए हैं. बता दें हेतमपुर-मिर्जापुर पथ के भगतपुर के मुख्य सड़क पर करीब आधा किलोमीटर दुर्गा स्थान से लेकर ठाकुरवाड़ी के पास तक 2 फीट पानी भर जाने से लगभग एक दर्जन गांव के राहगीरों का आना-जाना प्रभावित हो गया है.

समाजसेवी ने किया था अनशन
ग्रामीणों ने बताया कि भगतपुर में मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या को लेकर बीते अगस्त माह में युवा समाजसेवी ने नाला निर्माण की मांग को लेकर चार दिनों तक आमरण अनशन किया था. जो अधिकारियों और जिला परिषद सदस्य के आश्वासन के बाद तोड़ा गया था. लेकिन नाला निर्माण कार्य में शिथिलता को लेकर ग्रामीणों में अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details