बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परोल पर जेल से बाहर आकर हत्या का आरोपी वॉन्टेड अंचल मिश्रा बेगूसराय से गिरफ्तार

स्पेशल सेल ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अंचल मिश्रा के रूप में की गई है. उसे हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा हो चुकी है. वह शादी के लिए परोल लेकर जेल से निकला और हत्या करते फरार हो गया था.

anchal
anchal

By

Published : Feb 17, 2022, 6:45 PM IST

नई दिल्ली/बेगूसराय : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अंचल मिश्रा के रूप में की गई है. उसे हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा हो चुकी है. वह शादी के लिए परोल लेकर जेल से निकला और हत्या करते फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में पान दुकानदार से रंगदारी मांगने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे


डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक फरार चल रहे बदमाशों को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. एसीपी ललित मोहन नेगी की देखरेख में इंस्पेक्टर रविंद्र जोशी और सुनील राजन की टीम उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस टीम को पता चला कि वह बेगूसराय के गोपालपुर स्थित अपने गांव में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि बीती 21 अगस्त को शादी के लिए उसे परोल मिली थी. वह जेल से बाहर निकला और शालीमार बाग इलाके में 9 सितंबर को हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. इस मामले में उस पर 30 हजार रुपए का इनाम रखा गया है. भलस्वा डेरी इलाके में 2017 में हुए एक हत्या के मामले में उसे उम्र कैद की सजा हुई है.

2017 में अंचल मिश्रा के भाई की हत्या हो गई थी. इस हत्या का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ईंट से ताबड़तोड़ वार करके नरेंद्र की हत्या कर दी थी. शालीमार बाग इलाके में आरोपी ने अपने साथियों चंदन, विजय और मुस्तकीम के साथ मिलकर योगेश उर्फ यशपाल की भी हत्या कर दी थी.


आरोपी अंचल मिश्रा मुकुंदपुर एक्सटेंशन का रहने वाला है. उसने जब भलस्वा डेरी इलाके में हत्या को अंजाम दिया था, उस समय वह महज 20 साल का था. परोल जंप करके वह अपना एक गैंग बनाना चाहता था. इसके जरिए वह वारदातों को अंजाम देना चाहता था. बिहार में रहने के दौरान वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज करके दोबारा जेल भेज दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details