बेगूसराय: कन्हैया मटिहानी विधानसभा के रामदीरी, महाजी, सिहमा समेत कई गांवों में रोड शो कर लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे थे. लेकिन, रामदीरी में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब गांव से कन्हैया कुमार का काफिला गुजर रहा था. गांव के लोगों ने कन्हैया कुमार का जमकर विरोध किया.
'बौखला गई है बीजेपी'
गांव के युवकों ने कन्हैया के विरोध में जोरदार नारेबाजी की. इन लोगों का कहना था कि कन्हैया कुमार ने अपने पहले के बयानों में सेना का अपमान किया था. फौजियों को रेपिस्ट बताया था. भला ऐसे उम्मीदवार को हम क्यों समर्थन करें. साथ ही लोगों ने पूछा कि आखिर किस बात की आजादी मांग रहे हैं कन्हैया कुमार. आज चुनाव आया है तो वे वोट मांगने आए हैं, लेकिन इसके पहले कब वे हमारी खोज-खबर लेने आए हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि उनकी उम्मीदों पर हमने पानी फेर दिया है. मैं बेगूसराय की धरती पर जन्मा और पला बढ़ा हूं, गिरिराज सिंह की तरह आसमान से टपका नहीं हूं.