बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रचार के दौरान कन्हैया का विरोध, युवाओं ने पूछा- आखिर किस से चाहिए आजादी?

कन्हैया कुमार को जितना समर्थन मिल रहा है, उतना ही विरोध भी झेलना पड़ रहा है. यहां प्रचार के दौरान कुछ युवाओं ने उनका काफिला रोक दिया और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. उनके पुराने विवादों का जिक्र कर उनसे सवाल किया कि आखिर उन्हें क्यों वोट दें.

कन्हैया कुमार

By

Published : Apr 17, 2019, 4:37 PM IST

बेगूसराय: कन्हैया मटिहानी विधानसभा के रामदीरी, महाजी, सिहमा समेत कई गांवों में रोड शो कर लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे थे. लेकिन, रामदीरी में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब गांव से कन्हैया कुमार का काफिला गुजर रहा था. गांव के लोगों ने कन्हैया कुमार का जमकर विरोध किया.

कन्हैया का विरोध करते युवक और बयान देते ग्रामीण

'बौखला गई है बीजेपी'
गांव के युवकों ने कन्हैया के विरोध में जोरदार नारेबाजी की. इन लोगों का कहना था कि कन्हैया कुमार ने अपने पहले के बयानों में सेना का अपमान किया था. फौजियों को रेपिस्ट बताया था. भला ऐसे उम्मीदवार को हम क्यों समर्थन करें. साथ ही लोगों ने पूछा कि आखिर किस बात की आजादी मांग रहे हैं कन्हैया कुमार. आज चुनाव आया है तो वे वोट मांगने आए हैं, लेकिन इसके पहले कब वे हमारी खोज-खबर लेने आए हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि उनकी उम्मीदों पर हमने पानी फेर दिया है. मैं बेगूसराय की धरती पर जन्मा और पला बढ़ा हूं, गिरिराज सिंह की तरह आसमान से टपका नहीं हूं.

'मोदी के सपने में आता है कन्हैया'
सीपीआई उम्मीदवार ने कहा कि जिस तरह बॉलर के सपने में सचिन तेंदुलकर आते हैं, ठीक उसी तरह मोदी के सपने में मैं आता हूं. मैं बेगूसराय के संस्कार में पला बढ़ा हूं. इसी आवो-हवा में पैदा हुआ हूं, लिहाजा मैं प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़ सका हूं, वरना मैं भी आज मोदी से माफी मांगकर मंत्री होता.

सेना के 'अपमान' से आहत
वहीं, इस बाबत रामदिरी गांव के लोगों से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो उन्होंने साफ कहा कि हमलोग सेना पर दिए उनके बयान से नाराज हैं. चूंकि हमारे गांव से लगभग हर घर से कोई न कोई फौज में है, ऐसे में भला वे कैसे फौजियों को रेपिस्ट कह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details