बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की ली जानकारी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राष्ट्रीय रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन और दवाईयों की व्यवस्था की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर विधायक कुंदन कुमार भी मौजूद रहे.

Union Minister Giriraj Singh inspects covid Care Center in begusarai
Union Minister Giriraj Singh inspects covid Care Center in begusarai

By

Published : May 5, 2021, 10:58 PM IST

बेगूसराय:जिले में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों से इलाज की व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने डॉक्टरों को इलाज के लिए किसी भी चीज की कमी नहीं होने देने का आश्वासन दिया.

केंद्रीय मंत्री ने व्यवस्थाओं की ली जानकारी

ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्‍सीजन सहित कई सुविधाएं

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नगर विधायक कुंदन कुमार के साथ केविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता को बारे में विस्तृत जानकारी दी.

डॉक्टरों को दिए कई दिशा-निर्देश

अन्य केयर सेंटरों की की ली जानकारी
इस मौके पर गिरिराज सिंह ने सदर एसडीओ संजीव चौधरी से भी जिले के अन्य कोविड केयर सेंटरों पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही कहा कि महामारी के इस दौर में मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देकर सेवा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details