बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बस संचालक के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस सहित 50 लाख के गहनों की चोरी

जानकारी के अनुसार बस संचालक मुक्तिनाथ सिंह अपने एक अन्य रिश्तेदार के साथ घर में सोए हुए थे. तभी रात को चोर आए और लूटपाट की.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 18, 2019, 10:31 PM IST

बेगूसराय:बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर जिले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने इस बार एक बस संचालक के घर को निशाना बनाया और 50 लाख के गहने समेत कैश पर हाथ साफ कर दिया. उन्होंने घर में रखे कई हथियार भी लूटे. बीते दो महीने में दो दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाएं हुई हैं.

पूरा मामला
घटना जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की है. जहां एक बस संचालक मुक्तिनाथ सिंह के घर चोरी हुई है. चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक लाइसेंसी रिवाल्वर, 25 कारतूस, 50 हजार नकद सहित 50 लाख के गहनों की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार बस संचालक मुक्तिनाथ सिंह अपने एक अन्य रिश्तेदार के साथ घर में सोए हुए थे. तभी रात को चोर आए और लूटपाट की.

डीएसपी का बयान

जांच में जुटी पुलिस
सुबह जब पीड़ित को इस बात की सूचना मिली, तब उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद सदर डीएसपी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. बहरहाल, चोरी की लगातार घटनाओं से आम लोगों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details