बेगूसराय: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने जारी आंदोलन के तहत आक्रोश मार्च निकाला. शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले निकाले गए मार्च में हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. बता दें कि शहर के ट्रैफिक चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए आक्रोश मार्च कैंटीन चौक पहुंचा जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के पास आकर समाप्त हुआ. इस दौरान प्रदर्शनकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'वार्ता कर समस्या का हल निकाले सरकार'
अपने विभिन्न मांगों को लेकर काफी समय से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. शिक्षकों के इस हड़ताल से परेशान अधिकारियों ने शिक्षकों पर प्राथमिकी और निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासनिक अधिकारियों के कार्रवाई के विरोध में शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाला है. आज के प्रदर्शन में शिक्षकों ने दावा किया कि तकरीबन 5 हजार शिक्षक बेगूसराय की सड़कों पर विरोध मार्च में शामिल हुए हैं. शिक्षकों का कहना है कि सरकार दामनात्मक कार्रवाई के बजाय शिक्षकों से वार्ता कर इस समस्या का हल निकाले.