बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत

बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत (Suspicious death of married woman in Begusarai) का मामला सामने आया है. मृतक 40 वर्षीया इंदु देवी खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल निवासी विष्णु शंकर झा की पहली पत्नी बताई जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत
संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत

By

Published : Nov 3, 2022, 7:01 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत (Married Woman died in Begusarai) हो गई. मौत की खबर सामने आते ही गांव में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. मायकेवाले महिला के पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतक 40 वर्षीया इंदु देवी खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल निवासी विष्णु शंकर झा की पहली पत्नी बताई जा रही है. महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के शरीर पर कई जख्म के निशान मौजूद हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पढ़ें-औरंगाबाद: दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, ससुरालवाले बाइक और तीन लाख की कर रहे थे Demand

संतान नहीं होने की वजह से करते थे मारपीट:मृतका लखीसराय जिला के पिपरिया थाना अंर्तगत ओलीपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र झा की पुत्री थी. भाई विकास कुमार ने आरोप लगाया है की उसकी बहन की कोई संतान नहीं थी, इसलिए पति के द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा था. वह अपने पति से बहुत प्यार करती थी. इसलिए मायके वालों के कहने के बावजूद मारपीट की शिकायत दर्ज कराने कभी थाने नहीं गई. भाई विकास कुमार ने बताया कि उसके बहनोई ने बहन को झांसे में रखकर दूसरी शादी की फिर भी उसकी बहन बर्दाश्त करती रही. धीरे-धीरे पति और सौतन ने उसको नौकरानी का रूप केवल घर का काम करवाने तक का ही रिश्ता रखा था.

"बहन की कोई संतान नहीं थी इसलिए पति के द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा था. वह अपने पति से बहुत प्यार करती थी इसलिए मायके वालों के कहने के बावजूद मारपीट की शिकायत दर्ज कराने कभी थाने नहीं गई. बहनोई ने बहन को झांसे में रखकर दूसरी शादी की फिर भी वह बर्दाश्त करती रही. धीरे-धीरे पति और सौतन ने उसे नौकरानी के रूप केवल घर का काम करवाने तक का ही रिश्ता रखा था. मंगलवार की शाम आरोपी सुसराल वालों ने पिटाई के बाद गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर घर से फरार हो गए."- विकास, मृतका का भाई

हत्या कर ससुराल वाले हुए फरार: मृत इंदु के भाई विकास ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम आरोपी सुसराल वालों ने पिटाई के बाद गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर घर से फरार हो गए. बताया जाता है कि आरोपी पति अपनी दूसरी पत्नि के नाम से सीएसपी संचालित करता है. घटना के बाद दोनो अपना घर छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल मौत की सूचना मिलते ही खोदाबंदपुर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आगे की करवाई की जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो पाएगा.

पढ़ें-सिवान में नवविवाहता की गला दबाकर हत्या, पांच महीने पहले हुई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details