बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 30 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद (Liquor Recovered In Begusarai) की है. यह शराबकंटेनर में तहखाना बनाकर रखा गया था. साथ ही तीन तस्करों की भी गिरफ्तारी की गयी है.
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर की कंटेनर से शराब की एक बड़ी खेप लायी गई है, जो सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल के पास एनएच-31 पर खड़ी है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सिंघौल से हरियाणा नंबर की कंटेनर को जब्त किया. पुलिस ने जब कंटेनर को चेक किया, तो पाया कि कंटेनर के आगे तहखाना बनाकर करीब 300 कार्टन विदेशी शराब रखा हुआ है. शराब की बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस दौरान पुलिस ने कंटेनर से तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:लखीसराय में 2400 बोतल विदेशी शराब बरामद, मछली के कार्टन में छुपाकर रखी गई थी बोतलें