बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 30 लाख रुपये की शराब बरामद, हरियाणा से लेकर आ रहे थे 3 तस्कर

सिंघौल के पास एनएच-31 से पुलिस ने शराब की खेप बरामद की है. यह शराब हरियाणा से लायी जा रही थी. साथ ही तीन तस्करों की गिरफ्तारी भी की गयी है. पढ़ें पूरी रिेपोर्ट...

etv bharat
कंटेनर से शराब बरामद

By

Published : Jan 21, 2022, 12:58 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 30 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद (Liquor Recovered In Begusarai) की है. यह शराबकंटेनर में तहखाना बनाकर रखा गया था. साथ ही तीन तस्करों की भी गिरफ्तारी की गयी है.

दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर की कंटेनर से शराब की एक बड़ी खेप लायी गई है, जो सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल के पास एनएच-31 पर खड़ी है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सिंघौल से हरियाणा नंबर की कंटेनर को जब्त किया. पुलिस ने जब कंटेनर को चेक किया, तो पाया कि कंटेनर के आगे तहखाना बनाकर करीब 300 कार्टन विदेशी शराब रखा हुआ है. शराब की बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस दौरान पुलिस ने कंटेनर से तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:लखीसराय में 2400 बोतल विदेशी शराब बरामद, मछली के कार्टन में छुपाकर रखी गई थी बोतलें

'कंटेनर हरियाणा नंबर की है. जिसमें से 300 कार्टन शराब बरामद की गयी है. साथ ही तीन तस्करों की गिरफ्तार भी की गयी है. जिससे पूछताछ की जा रही है. तस्करों से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार शराब कहां से लायी गयी था और इसे कहां पहुंचाना था.'-दुर्गेश कुमार, उत्पाद निरीक्षक

ये भी पढ़ें:छपरा शराब कांड: जगदीशपुर गांव में छापेमारी कर बरामद की गई शराब और स्प्रिट, मकेर थानाध्यक्ष सस्पेंड

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details