बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय न्यायालय परिसर में बीते गुरुवार एक कैदी के परिजन और महिला पुलिसकर्मी के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. जिस कारण न्यायालय परिसर में हंगामा (Ruckus in Begusarai Court Premises) मच गया. जहां कैदी के परिजनों ने महिला पुलिसकर्मी पर 500 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया तो वहीं महिला पुलिसकर्मी की कहना था कि कैदी को मोबाइल देने का प्रयास किया जा रहा था. विरोध करने पर वे झूठा आरोप लगाकर हल्ला मचाने लगे.
यह भी पढ़ें:कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद हंगामा, आमलोगों ने पुलिस को पीटा
कैदी को मोबाइल देने की कोशिश: महिला पुलिसकर्मी ललिता कुमारी ने बताया की बंदी से मुलाकात के बहाने परिजनों उसे मोबाइल देने का प्रयास कर रहे थे. जिसका विरोध करने पर बंदी के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. जबकि कैदी के परिजनों ने कहा कि महिला पुलिसकर्मी ने मोबाइल पर बता कराने के एवज में पांच सौ रुपये रिश्वत के तौर पर लिए थे. हंगामा होते देख न्यायालय परिसर में सैकड़ों लोग तमाशा देखने के लिए जुट गए. इस बीच पुलिसकर्मियों और कैदी के बीच धक्का-मुक्की होती रही.